डीएम और एसएसपी ने सुनी फरियादियो की समस्या


प्रदीप तोमर जिला प्रभारी


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज थाना सलेमपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं का सुनकर उनका निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित लेखपालों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों, तालाबों पर अवैध कब्जे को मुक्त कराये। उन्होंने पराली जलाये जाने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि जिन किसानों पर पराली जलाये जाने पर जुर्माना लगाया गया हैं उन्हें वसूल कर जमा कराया जाए।