भाजपा नेता विभांशु वशिष्ठ की मौत से पार्टी में शोक की लहर 


मेरठ। भाजपा नेता विभांशु वशिष्ठ की कोरोना संक्रमण से मृत्यु पर भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई है।आपको बता दें कि विभांशु के पिता जी की कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण से ही मृत्यु हो गई थी। इस समय विभांशु के भाई वह माताजी भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित है । शुक्रवार सुबह दिल्ली के हॉस्पिटल में विभांशु की मृत्यु हुई तथा उसके शव को मेरठ लाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि विभांशु भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल का पीए भी है तथा वह महानगर कार्यकारिणी का सदस्य भी है।


Popular posts