मेरठ शहर में कल सम्पूर्ण लॉकडाउन


मेरठ। मेरठ में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है जिला प्रशासन का कहना है कि कल बृहस्पतिवार को केवल दूध की और दवाइयों की दुकानें खुली रहेगी इसके अतिरिक्त कोई भी दुकान नहीं खुलेगी फल सब्जी किराना समेत सभी दुकानों को कल पूरी तरह बंद रखा जाएगा जो भी इस संपूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी जिला प्रशासन का कहना है कि बढ़ते कोरोना को प्रकोप को देखते हुए यह कदम उठाया गया है जिससे कोरोनावायरस की चैन तोड़ने में काफी सहायता मिलेगी कल होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी कर ली गई है इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी की जा रहे है
कोविड 19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संक्रमण की चैन को तोड़ने के उद्देश्य से हर आम मेरठवासी के सहयोग से केवल कल बृहस्पतिवार दिनांक 14/05/20 को प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दवा, दूध, सब्जी और फल के अतिरिक्त अन्य सभी दुकाने तथा मंडिया पूर्णतया बंद रखने का निर्णय लिया गया है। दवा, दूध,सब्जी और फल की दुकानें केवल सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक चलेंगी। पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे जागृतीविहार में अस्थायी मंडी शाम 7 बजे के स्थान पर रात्रि 10 बजे से चलेगी।
अन्य आवश्यक सेवाएँ पूर्व की भांति चलेंगी। डोर टू डोर सेवाएं पूर्व की भांति चलेंगी।


Popular posts