लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करें अधिकारी: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार







प्रदीप तोमर जिला प्रभारी

















बुलंदशहर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने राजस्व वसूली कम होने कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने निर्देश दिए हैं। लक्ष्यों की पूर्ति न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी।


आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों को प्रत्येक दशा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना होगा। मंडी समितियों की समीक्षा में स्याना एवं खुर्जा में मंडी शुल्क की वसूली कम होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मंडी सचिवों को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुए अगले माह तक निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को प्रवर्तन कार्यो की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग व आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्यों को पूर्ति ने करने पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने के निर्देश दिए। तहसीलवार समीक्षा के दौरान डिबाई व सिकंदराबाद की वसूली खराब पाई गई। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, एंटी भू-माफियाओ के विरूद्ध की गई कार्यवाही की करते हुए लंबित प्रकरण का समय सीमा के अंर्तगत निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौआश्रय स्थलों में रखे गए गोवंशों के भरण पोषण के लिए धनराशि की डिमांड कर ले। जिससे गोवंशों के भरण पोषण में कोई समस्या नहीं आए। सीडीओ को गोवंशों के भरण पोषण के लिए धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम मनोज कुमार सिघल, रवीन्द्र कुमार उपजिला अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।