पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्‍या, दो गिरफ्तार











प्रदीप तोमर जिला प्रभारी


बुलंदशहर। प्रेस वार्ता में एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि कृष्ण की हत्या उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की। मृतक की पत्नी नगर के एक अस्पताल में नौकरी करती है। अस्पताल में शिवनगर कालोनी निवासी अभिषेक पुत्र रमेशपाल से रीना के सम्बंध हो गए। जिसका कृष्ण ने विरोध करते हुए रीना की नौकरी छुड़वा दी, लेकिन अभिषेक कृष्ण की गैर मौजूदगी में घर आता जाता था। कृष्ण ने रीना के साथ अभिषेक को आपत्तिजनक स्‍थ‍िति में देख लिया था। विरोध पर रीना व अभिषेक ने मिलकर कृष्ण की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। मामले को लूटपाट के दौरान हत्या दिखाने का प्रयास किया। आरोपित अभिषेक से मृतक कृष्ण का मोबाइल बरामद हुआ है। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।  


       हीरा कालोनी में बेड पर कृष्ण का शव मिला था। जिसकी दुप्पटे से गला घोंटकर हत्या की गई थी। जबकि उसकी पत्नी रीना बेहोशी की हालत में मिली थी। कमरे में समान बिखरा हुआ था। परिजनों की आशंका पर पुलिस गहन जांच में जुटी थी। चौबीस घण्टे में पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश कर दिया।