सीडीओ ईषा दुहन ने प्रचार प्रसार वैन को हरी झंडी दिखाई


मेरठ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग (प्रोबेषन विभाग) द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आमजन को घटते लिंगानुपात के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देष्य से तथा बेटियों को विकास के समान अवसर प्रदान करने, बेटियों को अच्छी व उच्चतर षिक्षा प्रदान करने व स्वयं जागरूक रहने के संबंध में प्रचार प्रसार करने व जागरूकता फैलाने हेतु वैन को सीडीओ ईषा दुहन ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पीडीडीआरडीए भानुप्रताप सिंह, डीपीओ एमके कण्डवाल, शत्रुघ्न कन्नौजिया, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी सगर आदि थी।


Popular posts