सरकार ने उद्यमियों के लिए किया निवेश मित्र पोर्टल लाॅन्च-सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

 



मेरठ। मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में आयोजित उद्यम समागम में बोलते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार की योजनाओं से देष में उत्साह एवं विष्वास का माहौल बना है। केन्द्र व प्रदेष सरकार उद्यमियों एवं उद्यम को बढावा देने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री जी द्वारा देष को 5 ट्रिलियन डाॅलर इक्नोमी बनाने पर कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए उद्यमियों को विभिन्न सुविधाए भी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने 67 स्टालों में 100 से अधिक कम्पनियों व कुछ विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्षनी का एक-एक कर देखा व जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुस्तिका औद्योगिक दिग्दर्षिका का विमोचन किया व उद्यमियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र भी दिए। सांसद को इस अवसर पर एक स्मष्ति चिन्ह भी विभाग द्वारा प्रदान किया गया। उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौषल ने सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं पर प्रकाष डालते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। 
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेष सरकार उद्यमियों की मित्र है तथा उद्यमियों का बढावा देने वाली सरकार है। उन्होने सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए बनायी गयी विभिन्न प्रकार की योजनाओं व उसके अन्तर्गत दी जा रही छूट को समाहित करते हुये बनायी गयी पुस्तिका औद्योगिक दिग्दर्षिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, आईआईएके अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, एमएसएमई के निदेषक एमके षर्मा, कमल ठाकुर, सुमनेष अग्रवाल, विपुल कुमार, महावीर अग्रवाल, विजय कुमार सत्यवर्ती, आलोक सिसौदिया, सुनील अग्रवाल, अपर आयुक्त उद्योग उदयीराम आदि भी उपस्थित रहे।