मेरठ। वेस्टर्न यूपी चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारी बुधवार को एडीजी जोन प्रशांत कुमार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे तथा उन्होने एडीजी को एक ज्ञापन देते हुए बताया की चैंबर के पूर्व महामंत्री सर्वेश कुमार सर्राफ पर दो दिन पूर्व कंकरखेडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक समारोह से घर लौटते हुए वैगनार सवार आधा दर्जन लोगों ने मारपीट करते हुए गाली गलौच की तथा उन्हे जान से मारने की धमकी दी। चैंबर पदाधिकारियों ने बताया की इस मामले की जानकारी थाना कंकरखेडा पुलिस को है परन्तु अभी तक किसी भी अभियुक्त को उनके द्वारा नही पकडा जा सका है। उन्होने मांग उठाई कि पूर्व चैंबर महामंत्री पर हमला करने वाले व धमकी देने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाये।
एडीजी से मिलने वालों में चैंबर अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री विपिन अग्रवाल, बिजेन्द्र अग्रवाल, राकेश रस्तौगी आदि उपस्थित रहे।
एडीजी प्रशांत कुमार से मिले चैंबर पदाधिकारी