बुलंदशहर। किसानों के हितों को मद्देनज़र रखते हुए वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट माप) अधिकारी राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ किसानों द्वारा गन्ना की घटतौती करने की शिकायत पर बारह गन्ना कोल्हुओं का किया निरिक्षण। निरिक्षण में दो कोल्हुओं पर मिली भारी अनिमित्ताएं जिनके चलते दोनों कोल्हुओं पर चालान की कार्यवाही कर कराया बंद और कोल्हुओं के संचालकों को हिदायत दी कि जब तब चालान की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती तब तक कोल्हुओं को नहीं चलाया जाये। और विधिक माप विज्ञान बाट माप अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ऐसे ही आगे भी विभाग की घटतौली पर लगातार पैनी नज़र रहेगी घटतौली और इससे संबंधित जहाँ पर भी किसी प्रकार की शिकायत मिलेगी उनको बख्शा नहीं जायेगा तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
गन्ना घटतौली पर हुई कार्यवाही