कांग्रेस ने बेची 20 रुपये किलो प्याज


मेरठ।  मेरठ कॉलेज रोड पर कांग्रेस द्वारा ₹20/- किलो प्याज गरीब जनता में दी गई जिसमें उपस्थित अवनीश कायदा जिला अध्यक्ष मेरठ जाहिद अंसारी महानगर अध्यक्ष, राकेश कुशवाह  आसाराम जी sc-st विभाग के अध्यक्ष हरि कृष्ण वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कौशिक, राकेश मिश्रा, योगेंद्र सिंह ठेकेदार और कांग्रेसी भाइयों द्वारा सरकार को यह संदेश दिया है के प्याज जो जमा खोर लोगों ने जमा कर उसे निकाला जाए और जनता को ₹20/- किलो के भाव से प्याज दी जाए।


Popular posts