मिश्रित आबादी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी


प्रदीप तोमर जिला प्रभारी


बुलंदशहर। छह दिसंबर को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को काफी सतर्कता बरती और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी कराई। साथ ही पैदल मार्च निकालते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उधर अरनिया थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


खुर्जा एसडीएम ईशा प्रिया और सीओ गोपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ नगर के मोहल्ला तरीनान, सुभाष मार्ग, बड़ा मोहल्ला, पंजाबियान, जेवर अड्डा चौराहा समेत कई स्थानों पर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही नगर में आपसी सौहार्द बना रह सकता है। अगर कोई किसी तरह की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करना चाहता है, तो उसके विषय में तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। वहीं दूसरी तरफ अरनिया थाना परिसर में गुरुवार दोपहर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान थानाध्यक्ष अल्ताफ अंसारी ने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसमें जितेंद्र पाल सिंह, मंजूर अली, यतेंद्र सिंह, उमाशंकर शर्मा, टीटू शर्मा, ओमवीर प्रधान, गिरीश भारद्वाज आदि रहे।


Popular posts