सिविल डिफेंस का स्थापना दिवस समारोह उत्साह से मना जिलाधिकारी अनिल ढींगराने किया झंडारोहण


मेरठ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 दिसंबर को स्थापना दिवस पर सिविल डिफेंस मेरठ द्वारा घंटाघर स्थित टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मेें डीएम अनिल ढींगरा उपस्थित रहे। उनके साथ  एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी व एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह आदि भी उपस्थित रहे। डीएम द्वारा झंडारोहण के पश्चात वार्डनों को संबोधित किया। उसके पश्चात चीफ वार्डेन संदीप गोयल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में वार्डन और अधिक सक्रियता से कार्य करेंगें। कार्यक्रम का सफल संचालन डिप्टी चीफ वार्डन नरेन्द्र सिंह मलिक द्वारा किया गया।