व्यापारी जागरूकता अभियान के लिए होगा मेगा सेमिनार


मेरठ । वाणिज्य कर विभाग राजस्व वृद्धि के लिए नये व्यापारियों को पजीयन से जोडने के लिए जागरुता अभियान चला रहा है। इस शृंखला में 17 दिसंबर को चौ चरण विश्वविद्यालद्य के बृहस्पति भवन में दोपहर बाद में मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में तीन बजे मेगा सेमिनार आयोजित किया जाएगार। मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल होंगे ।


        वाणिज्य कर मेरठ जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड प्रथम सम्पूर्ण पांडेय के अनुसार अभी तक कई तरह से रिटर्न भरी जाती थी। लेकिन एक अप्रैल 2020 से जीएसटी काउंसिल केवल दो सरलीकृत तरीके से रिटर्न दाखिल की जाएगी।कार्यक्रम में दिल्ली से जीएसटीएन के वाइस प्रेजिडेंट बीर सिंह मुख्य वक्ता होंगे। कर्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी से जोड़ने के पंजीयन के फायदे बताना भी हैं। सेमिनार में शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनो के व्यापारियों को आमंत्रित किया गया हैं।


सम्पूर्ण पांडेय ने अवगत कराया है कि वाणिज्य कर कार्यालय मेँ पंजीयन कराने वाले व्यापारियों के लिए ने हेल्पडेस्क बनाई हैं।यहां व्यापारी जानकारी के साथ पजीयन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। 0210 -2600715 पर संपर्क करके व्यापारी अपने समस्याओं का निरकरण भी करा सकते हैं। सम्पूर्ण पांडेय ने बताया कि सिटी सेंटर, बेगमपुल, ऋषिनगर, पश्चिम कचहरी मार्ग, बागपत रोड व मंगल पांडे नगर में जनसुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं।


उन्होंने पंजीयन से होने वाले लाभों की भी जानकारी दी हैं। जिसके अनुसार बिना प्रीमियम के 10 लाख रूपये तक का दृर्धटना बीमा, घर बैठे ऑनलाइन कार्य, सरकारी कार्यालय आने की जरूरत नहीं, पेशन योजना का लाभ, 5 करोड़ तक टर्नओवर वाले व्यापारी को तिमाही रिटर्न दाखिल करने की सुविधा, खरीदे गए माल पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की सुविधा व डेढ़ करोड़ टर्न ओवर तक के व्यापारियों को कर के विकल्प के रूप मेँ समाधान का लाभ भी देय होगा।


Popular posts