नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्बोधित


मेरठ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है, भाजपा मेरठ धरती की अहमियत समझती है, वहीं पीएम मोदी ने भी अपनी सार्वजनिक सभाओं का शुभारम्भ मेरठ की क्रांतिकारी धरती से किया था, बुधवार को दिल्ली रोड स्थित शताब्दीनगर माधवकुंज के पास मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित जनजागरण रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्बोधित करने दिल्ली से हैलिकाॅप्टर द्वारा मेरठ पहुंचे, उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को कोई माई का लाल चिमटे से भी नहीं छू सकता, चूंकि भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं, उन्होंने कहा कि एनआरसी नाम की चिड़िया को भाजपा भारत में नहीं लायी है, बल्कि आजादी के समय से ही एनआरसी की चर्चा होती रही है, उन्होंने कहा कि पूर्व में असम के मुख्यमंत्री के साथ स्व. राजीव गांधी ने चर्चा भी की थी, हमें ऐसे लोगों की साजिश को समझना होगा, जो देश की जनता की आखों में धूल झौंकने का काम कर रहे हैं, रक्षा मंत्री ने प0उ0प्र0 से रैली में बड़ी संख्या में पहुंची जनता से अपील की है कि किसी के बहकाये में आकर आपस में तनाव पैदा नही होना चाहियें, चूंकि कुछ ऐसी ताकतें है जो देश में तनाव देखना चाहती है, उन्होंने कहा कि भारत का धर्म नागरिकता देना है, इस लिये सभी लोग घर-घर जाकर षड़यंत्रकारी ताकतों की साजिश का खुलासा करें ताकि देश में सभी धर्म के लोग प्यार, भाईचारे के माहौल में अपना जीवन व्यतीत करें, कोहरे व ठण्ड के बाबजूद रक्षा मंत्री की जनजागरण रैली में प0उ0प्र0 के जिलों से एक बड़ी संख्या में सभी धर्माें के लोग पहुंचे थे, रैली स्थल पर पहुँचने के बाद मंच से रक्षा मंत्री ने प0उ0प्र0 की जनता का हाथ हिला कर अभिवादन किया।



इस अवसर पर मंच पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी सहित सभी विधायक व पदाधिकारी, प0उ0प्र0 मीडिया प्रभारी आलोक सिसौदिया व गजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।