बोर्ड बैठक में 1 करोड़ 5 लाख रुपये के सात प्रस्ताव पास


मेरठ। नगर पंचायत के परिसर में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में एक करोड़ 5 लाख रुपए के 7 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। जिसमें मुख्य मार्ग पर यात्रियों के बैठने के लिए यात्री शेड बनाने एवं गर्मी शुरू होने से पहले सभी वार्डों में ठंडा पेयजल के लिए वाटर कूलर लगवाने सहित, सामुदायिक शौचालय आदि बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में डीपीएम स्कूल के सामने श्मशान को लेकर भी चर्चा की गई।


बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए चेयरमैन विनोद चाहल एवं अधिशासी अधिकारी नवीन राय ने बताया कि नगर पंचायत और बैठक मैं नगर के मुख्य मार्ग अमित गोयल के मकान के पास यात्रियों के लिए यात्री शेड बनवाने एवं रामकटोरी मंदिर के पास यात्री शेड बनाने वार्ड 7 में थाने के पीछे 2 सीटर शौचालय बनवाने का प्रस्ताव नागरिकों को ठंडा पेयजल के लिए थाने के पास वाटर कूलर, पटवारी की दुकान के पास वाटर कूलर, वार्ड 6 में जैन मंदिर के पास वाटर,  लगवाने वार्ड 4 में काली मंदिर के पास वाटर पार्क एवं खुदेडा वाले श्मशान घाट का सौंदर्यकरण कराने का प्रस्ताव पास सर्वसम्मति से किया गया। इसके अलावा इंटरलॉकिंग सड़कों का कार्य कराने का प्रस्ताव पास भी किया गया। बोर्ड बैठक में सभासद सन्तोष जाटव ने डीपीएम के सामने श्मशान घाट के बारें में भी चर्चा की गई। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मौहम्मद कामिल खा, सभासद कौशल जाटव, सभासद धर्मपाल सिंह, सभासद सचिन सुकडी, सभासद सन्तोष जाटव, सभासद विनीता चाहल, सभासद मोमिना राजपूत, सभासद रेशमा सलमानी, सभासद बिजेंद्र गिरी, सभासद विशाल शर्मा, सभासद मोहित सिंधु, सभासद राजू राठी सभासद पति बिन्दर चाहल, महबूब आलम, इलमसिंह, मोबिन सलमानी आदि लोग शामिल रहे। 


Popular posts