मेरठ। कांग्रेस का सविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ रैली को इंद्रा चैक से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरंभ हुआ। पैदल मार्च ईव्ज चैराहा, एनएएस कालेज, मेघदूत चैपला होते हुए अंबेडकर चैक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त हुआ। पैदल मार्च में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन पीएल पुनिया, मंत्री नितिन राउत, आलोक पासी विशेष रूप से शामिल हुए तथा उन्होने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद बाल्मीकि, पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा, युसूफ कुरैशी, नसीम कुरैशी, हरिकिशन अंबेडकर, सरदार मनजीत सिंह कोछड़, अब्दुल वाहिद, दीपक शर्मा, संजय कटारिया, योगी जाटव, रविन्द्र सिंह, आस्था वर्मा, रोहित गुर्जर, राकेश मिश्रा, सलीम पठान, नवनीत नागर, रोहताश भैया, रोबिन नाथ गोलू,सलीम खान आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस ने संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली निकाला