खंदक बाजार व्यापार संघ पदाधिकारियों ने एसएसपी अजय साहनी का किया सम्मान


मेरठ। हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन अरोडा व महामंत्री अंकुर गोयल ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ खंदक बाजार में महिला द्वारा हुई ठगी का थाना कोतवाली के अधिकारियों से मिलकर किया 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश ठगी की गई माल की रकम बरामद किये जाने के मामले में गुरूवार को एसएसपी अजय कुमार साहनी से मिलकर उनका सम्मान करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर शाहघासा बाजार के अध्यक्ष अंबुज रस्तौगी, युवा नेता ईशान सिंघल, खंदक बाजार के रमन खुराना आदि भी मौजूद रहे।


Popular posts