कृष्णा इंस्टिट्यूट में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


मेरठ। क्षेत्र के ग्राम बना स्थित कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बीएससी होम साइंस की छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के कोषाध्यक्ष पुखराज काकरान  व  प्रधानाचार्य सुशीला सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के दीप के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में छात्राओं को चार ग्रुप में बांटकर चार टीमें बनाई गई चारों टीमों में जनरल नॉलिज अंग्रेजी व होम साइंस से संबंधित 25-25 प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में रितु राज,शीबा, नासीम,समरा की टीम को प्रथम व शाहजहां,शाहीन,शबनूर, गुलफ़सा की टीम को द्वितीय,कोमल,स्वाति, पूर्णिमा,शाबिया खातून की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जीते सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। कॉलिज के कोषाध्यक्ष पुखराज काकरान ने सभी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं का मानसिक विकास होता है। साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को समाज के सभी गुणों से फलीभूत करती हैं आगे प्रशंसा करते हुए पुखराज चौधरी व प्रधानाचार्या सुशीला सिंह ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य में काम आती हैं। छात्र छात्राओं की नॉलिज इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बढ़ती है कृष्णा ग्रुप इस प्रकार के आयोजन आगे भी करता रहेगा इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।