पथिक जयंती समारोह का हुआ आयोजन, शहीद विजय सिंह को किया याद


मेरठ। कचहरी स्थित जिला पंचायत कार्यालय में पथिक सेना के बैनर तले महान क्रांतिकारी सत्याग्रह जनक बिजोलिया किसान आंदोलन राजस्थान केसरी शहीद विजय सिंह पथिक के जन्मदिवस पर पथिक जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह रहे। वक्ताओं ने शहीद विजय सिंह पथिक के आदर्शों पर अलग अलग तर्क रखे कार्यक्रम के शुरू में पथिक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । समारोह की अध्यक्षता पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर तथा संचालन कुलदीप त्यागी ने किया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए मुखिया गुर्जर ने कहा कि पथिक जी ने राजस्थान के बिजोलिया बजवाड़े एवं ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सन 1915 में लाखों किसानों को एकजुट कर सत्याग्रह का सूत्रपात किया। और 84 प्रकार के लगने वाले टैक्स का विरोध करते हुए देशव्यापी किसान आंदोलन किया। किसानों की मांगे मनवाई और राजपूताने का नाम बदलकर राजस्थान रखा उसके बाद शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के साथ आजादी के आंदोलन में कूद गए और जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। आज भी देश का किसान बदहाल है और आत्महत्या करने को मजबूर है उन्होंने आगे कहा कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर शहीद स्मारक से कमिश्नरी चौक तक ग्रेटर दिल्ली निर्माण हेतु पदयात्रा निकाली जाएगी। साथ ही उन्होंने मांग की है प्रतीक जी को भारत रत्न से विभूषित किया जाए। इस अवसर पर पंडितआशू शर्मा , अदिति चंद्रा, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, परविंदर सिंह, कैलाश चपराना, नरेश पाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।