जमाखोरों  व महंगे सामान बेचने वालों के विरुद्ध उतरा प्रशासनिक अमला


मेरठ। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच ही आने वाले दिनों में लॉकडाउन व बाजारों के बन्द होने की अफवाहों के चलते मुनाफा खोरों व जमाखोरों ने आवश्यक चीजों को जमा करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम एसडीएम मवाना ऋषिराज सिंह,तहसीलदार अजय उपाध्याय,सीओ मवाना यू एन मिश्रा सीएचसी प्रभारी व नगर पालिका ईओ सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न जमाखोरों के यहां छापेमारी की कार्यवाही की तथा किसी भी हालत में आवश्यक चीजों की कालाबाजारी व जमाखोरी नहीं करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इनके अलावा नगर के मेडिकल स्टोर संचालकों को भी सख्त हिदायत देते हुये एसडीएम ऋषिराज सिंह ने कहा कि सेनेटाइजर मास्क आदि को कंट्रोल रेट पर ही बेचें यदि कोई भी मेडिकल संचालक निर्धारित मूल्य से महंगा सामान आदि बेचता पाया गया तो उसके विरुद्ध लाइसेंस कैंसिल किये जाने की कार्यवाही की प्रशासनिक अमले ने नगर के थाना तिराहा,सुभाष चौक,गुड़ मंडी,अटोरा रोड़ आदि स्थानों पर मौजूद होलसेलर्स व रिटेलर्स आदि की दुकानों पर तलाशी ली इसके बाद एसडीएम ने सीएचसी मवाना में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा सीएचसी प्रभारी सतीश भास्कर को भी साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने आदि के स्पष्ठ निर्देश दिए हैं एसडीएम सीओ की छापेमारी से नगर के जमाखोर व्यापारियों में खोफ का माहौल व्याप्त है।